Coronavirus के बढ़ते मामलों पर Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना,कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2020-06-27 2,580

Former Congress president Rahul Gandhi is constantly questioning the Modi government. In the violent skirmish from China in the Galvan Valley of Ladakh, 20 Indian soldiers were constantly demanding answers from Prime Minister Narendra Modi on the martyrdom ... Now he has besieged the Modi government over the growing cases of Corona virus. Please tell that on Saturday, more than 18 thousand new cases were registered across the country. The country's main opposition party has targeted the government for this. On Saturday, Congress leader Rahul Gandhi said that the Prime Minister is silent and has surrendered.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार जवाब मांग रहे थे...अब उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मोदी सरकार का घेराव किया है. बता दें कि शनिवार को देशभर में 18 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए गए। इसे लेकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री खामोश हैं और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।

#Coronavirus #RahulGandhi